पंक्चर की दुकान पर कंप्रेशर फटा, एक की मौत, दो घायल
दतिया-भांडेर,21सितंबर (इ खबर टुडे)। भांडेर के तिगरा गांव में शनिवार दोपहर पंक्चर की दुकान पर रखा हवा भरने वाला कंप्रेशर फट गया। धमाका इतना तेज था कि दुकानदार का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के अनुसार तिगरा गांव के पास रवि (26) पुत्र रामनरेश राजपूत की पंक्चर जोड़ने की दुकान हैं। शनिवार को वह दो साथियों के साथ दुकान पर बैठा था, तभी अचानक से हवा भरने वाला कंप्रेशर फट गया।
रवि राजपूत की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी अरुण (24) पुत्र जयराम राजपूत और महेन्द्र (26) पुत्र कल्याण राजपूत निवासी तिगराकला गंभीर रूप से घायल हो गए। असल में कंप्रेशर में हवा भर चुकी थी और इस वजह से धमाका इतना तेज था कि रवि का सिर धड़ से अलग होकर करीब 5 फीट दूरी पर जा गिरा।
उधर, इस आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचे और उनकी ओर से बाद में पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई। रवि की तीन साल पहले ही शादी हुई थी और उसका 8 माह का बच्चा भी है। उसके पिता की भी नौ माह पहले ही एक हादसे में मौत हो चुकी है।