December 24, 2024

नोटबंदी के बीच ‘मन की बात’ में बोले मोदी,’15000 लोगों को लकी ड्रॉ के जरिए मिलेगा इनाम’

modi-2

नई दिल्ली,25 दिसम्बर( इ खबरटुडे)। नोटबंदी का 47वां दिन है. इन बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 27वां  और इस साल का आखिरी एपिसोड था. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कैशलेस भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर जोर दिया.

कैशलेस भारत पर पीएम मोदी का जोर

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, ”आज क्रिसमस के दिन, सौगात के रूप में, देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है. भारत सरकार ग्राहकों के लिए और छोटे व्यापारियों के लिये आज से ‘प्रोत्साहक योजना’ की शुरूआत कर रही है.” पीएम मोदी ने ग्राहकों को प्रोत्साहन करने के लिये योजना- ‘lucky ग्राहक योजना’, व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिये योजना – ‘Digi धन व्यापार योजना का जिक्र किया.

14 अप्रैल को बंपर ड्रा में मिलेंगे करोड़ों के ईनाम

मोदी ने कहा कि क्रिसमस के दिन देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज चारों ओर कैशलेस पेमेंट और खरीददारी को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता है. मोदी ने कहा, ‘’आज से कैशलेस खरीददारी पर ईनाम की योजना शुरू होगी. 15000 लोगों को 100 दिनों तक रोज 1000 रुपये का ईनाम मिलेगा.’’

पीएम मोदी ने घोषणा की कि आज से कैशलेस खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए 14 अप्रैल को एक बंपर ड्रा होगा. जिसमें करोड़ों के ईनाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि कैशलेस माध्यमों से ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों को भी ईनाम मिलेगा. 3000 से ज्यादा की खरीददारी करने वालों को ईनाम नहीं मिलेगा. भारत में फिलहाल 30 करोड़ रूपे कार्ड हैं.

बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये योजनाएं, समाज के सभी वर्गों, खास करके ग़रीब एवं निम्न मध्यम-वर्ग, उनको केंद्र में रख करके बनायी गई है. पीएम ने कहा कि ‘Digi धन व्यापार योजना’ प्रमुख रूप से व्यापारियों के लिये है. मोदी ने बताया कि पिछले कुछ ही दिनों में cashless कारोबार, बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है.

जितनी पीड़ा आपको होती है, उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है

पीएम मोदी ने कहा, ”नोटबंदी से जितनी पीड़ा आपको होती है, उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है.” उन्होंने कहा,  ”भांति-भांति अफवाहों के बावज़ूद भी देशवासियों के मन को कोई डुला नहीं सका है. जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि राजनैतिक दलों को सब छूट-छाट है, ये गलत है.”

कुछ लोग कहते हैं, मोदी जी थक मत जाना

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं, मोदी जी, थक मत जाना, रुक मत जाना, जितना कठोर कदम उठा सकते हो, उठाओ. मैं इन लोगो का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को एक और कारण के लिये भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चुनिन्दा लोगों को करारा जवाब दिया है जो जनता को गुमराह कर रहे हैं.

पीएम ने कहा, ”मैं देशवासियों का हृदय से अभिनन्दन करना चाहता हूं. रोज़ नये-नये लोग पकड़े जा रहे हैं, ये जानकारियां मुझे लोगों की तरफ़ से मिल रही है.” उन्होंने कहा, ”ये पूर्ण विराम नहीं, ये शुरुआत है, ये जंग हमें जीतनी है. जिस बात पर सवा-सौ करोड़ लोगो का आशीर्वाद हो उसमें तो पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं है.”

देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता

मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई भी दी है. पीएम मोदी ने इस दौरान आज भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी 92वें जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम ने बधाई देते हुए अटल जी की एक वीडियो का भी जिक्र किया है. मन की बात में मोदी ने कहा कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी, देश का सिर ऊपर किया है.

मदन मोहन मालवीय को भी याद किया

पीएम मोदी ने आज 25 दिसम्बर, महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती पर कहा कि भारतीय जनमानस में संकल्प और आत्मविश्वास जगाने वाले मालवीय जी ने आधुनिक शिक्षा को एक नई दिशा दी.

बेईमानों की बर्बादी का वक्त शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई के पास अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियरल की आधारशिला रखने पहुंचे थे. पीएम ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अब नहीं रुकने वाली है.

देश भ्रष्टाचार सहने को तैयार नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को सहने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा हमला बोल दिया गया. उनके फैसले से लोगों को तकलीफ हुई लेकिन लोगों ने इस फैसले का साथ दिया.

आज से आधार पेमेंट एप

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नई नई योजनाएं ला रही है. इसी दिशा में आज एक और बड़ी शुरूआत होगी. आज एक नया मोबाइल ऐप लांच किया जाएगा जिसके जरिए सिर्फ आधार नंबर की मदद से आप किसी भी दुकान पर पेमेंट कर सकेंगे वो भी सिर्फ अपने अंगूठे की मदद से.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds