December 25, 2024

नेशनल हेराल्‍ड केस : कोर्ट में पेशी के लिए निकले सोनिया और राहुल गांधी

patiyala house
नई दिल्‍ली,19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।नेशनल हेराल्ड केस में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज करीब तीन बजे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कोर्ट के बाहर कोई जुलूस और तमाशा न करने, न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करने और कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की बात कही है।

इसके साथ ही अगर कोर्ट ज़मानत लेने को कहेगी तो ज़मानत ले ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद और अहमद पटेल, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बेल लेंगे। हालांकि इससे पहले ख़बर आई थी कि सोनिया- राहुल ज़मानत नहीं लेंगे और जेल जाएंगे।
 
गुलाम नबी आजाद के घर बैठक, शामिल होंगे सोनिया-राहुल
पार्टी के दोनों शीर्ष नेताअों की कोर्ट में पेशी से पहले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक चल रही है, जिसमें प्रियंका गांधी, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी, ऑस्‍कर फर्नांडीस, शीला दीक्षित, सुमन दूबे, मीरा कुमार और अजय माकन के अलावा कई वरिष्‍ठ पार्टी नेता मौजूद हैं। वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सोनिया,राहुल को पूरा समर्थन है।
 
कांग्रेस मुख्‍यालय पर समर्थकों का जमावड़ा, पार्टी नेताओं की बैठक
कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं की कोर्ट में पेशी से पहले कांग्रेस दफ्तर के अंदर और बाहर में काफी गहमागहमी का माहौल है। दिल्ली के अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा है। लोग सोनिया और राहुल के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। इनके हाथों में कांग्रेस का झंडा और बैनर-पोस्टर हैं। यहां सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं, देश के अन्‍य शहर भोपाल और मुंबई में भी कांग्रेस समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
पेशी के दौरान यह रहेगी स्‍ट्रेटजी
यह तय हुआ है कि जब सोनिया, राहुल, मोतीलाल वोहरा और आस्कर फ़र्नांडिस अदालत में पेश होंगे तो उनके वक़ील उनके साथ होंगे। रणदीप सुरजेवाला साथ होंगे ताकि बाद में मीडिया को ब्रीफ़ कर सकें। कुछ नेता पटियाला हाउस अदालत पहुंच जाएं तो अलग बात है, पर उन्हें कोई ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। इसी तरह कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली तलब नहीं किया गया है, लेकिन अगर वे आते हैं तो रोका भी नहीं गया।
दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले की शिकायत बीजेपी नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने की थी। उन्होंने कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड की पांच हज़ार करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है।
राहुल गांधी झूठ बोलने में एक्सपर्ट : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि भाजपा या आरएसएस का नेशनल हेराल्ड मामले से कोई लेना देना नहीं है। कोर्ट ने तो मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले ही इस मामले में संज्ञान ले लिया था। उन्होंने कहा इसे राजनीतिक अभियान बताकर राहुल गांधी झूठ बोलने में एक्सपर्ट हैं। अगर उन्हें हाईकोर्ट से समस्या है तो वह सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। हमने जनमत से सरकार बनाई है।
सड़कों पर उतरकर न्याय मांगना, न्यायपालिका के साथ गलत : रुडी
भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा है कि सड़कों पर उतरकर न्याय मांगना, न्यायपालिका के साथ गलत होगा। रुडी ने कहा कि ‘संसद में यह मामला काफी गरमाया और वह लोग इसे राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। वे लोग इसकी वजह से जीएसटी को ब्लॉक कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि पीएम मोदी और सरकार की कोशिशों को रोकने से उनके राजनीतिक एजेंडा को सफलता मिल पाएगी।‘
 
(नेशनल हेराल्‍ड केस कानूनी प्रक्रिया)
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इसे बदले की राजनीति बताया 
इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इसे बदले की राजनीति बताया है। उन्‍होंने लिखा, बीजेपी और आरएसएस हमेशा से नेहरू की विचारधारा और नेहरू-गांधी परिवार को अपने विकास के रास्ते में सबसे बड़ा ख़तरा मानती रही है। उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के ख़िलाफ़ निरंतर एक अभियान चलाया है। नेशनल हेराल्ड उनके झूठे अभियान का एक और उदाहरण है।
सोनिया-राहुल की पेशी के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
क़रीब 500 से 700 सुरक्षाकर्मी तैनात। पैरामिलिट्री फ़ोर्स, दिल्ली पुलिस तैनात। सोनिया-राहुल के पहुंचने पर कोर्ट के 5 दरवाज़े बंद। पेशी के दौरान सिर्फ़ एक ही दरवाज़ा खुला रहेगा।
कोर्ट रूम के आसपास दिल्ली पुलिस, एसपीजी। कोर्ट परिसर में कंट्रोल रूम बनाया। दिल्ली पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में तैनात।
 
किन धाराओं मे हैं सोनिया और राहुल पर आरोप 
पटियाला हाउस कोर्ट ने जो समन जारी किए हैं, उनमें भारतीय दंड विधान की तीन धाराएं शामिल हैं।
IPC 420, धोखाधड़ी (अधिकतम सजा सात साल)
IPC 403, बेईमानी से संपत्ति हथियाना (अधिकतम सजा दो साल)
IPC 406, अमानत में खयानत (अधिकतम सजा तीन साल)
IPC 120, आपराधिक साजिश (सजा अपराध के अनुसार)
क्या है नेशनल हेरल्ड केस (सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोप)
  • एसोसिएट जर्नल को कांग्रेस ने लोन दिया
  • नेशनल हेरल्ड की कंपनी एसोसिएट जर्नल
  • 26 फ़रवरी 2011 को 90 करोड़ का लोन
  • 5 लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई गई
  • यंग इंडियन में सोनिया-राहुल की 38-38% हिस्सेदारी
  • बाक़ी शेयर मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फ़र्नांडिस के पास
  • एसोसिएट जर्नल के 9 करोड़ शेयर यंग इंडियन को मिले
  • यंग इंडियन 99% शेयर की मालिक बन गई
  • शेयर के बदले 90 करोड़ का लोन चुकाना था
  • कांग्रेस ने 90 करोड़ का लोन भी माफ़ कर दिया
  • यंग इंडियन को मुफ़्त में मालिकाना हक़ मिला
  • सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोनिया-राहुल पर लगाए आरोप
  • हेराल्ड की 5000 करोड़ की संपत्ति हड़पने का आरोप
  • हेराल्ड हाउस पर क़ब्ज़े के लिए साज़िश: स्वामी
  • बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग पर हेराल्ड हाउस
  • हेराल्ड हाउस की क़ीमत 1600 करोड़ रुपये
  • सोनिया और राहुल गांधी ने आरोपों को ग़लत बताया

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds