निःशुल्क चिकित्सा शिविर 16 नव को
वडोदरा के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
रतलाम,10 नवंबर(इ खबरटुडे)। दिनांक 16 नवम्बर 2014 रविवार को स्थानीय लक्कड़पीठा स्थित बुरहानी अस्पताल में निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मस्तिष्क, रीढ़, कमर एवं हड्डियों के जोड़ों के लिए गुजरात के प्रसिद्ध एवं एकमात्र विशेषज्ञ अस्पताल वड़ोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ न्यूरोलॉजिकल साइंसेज के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मोनीश मल्होत्रा (न्यूरो सर्जन),डॉ विरल महेता (न्यूरो सर्जन),डॉ राकेश शाह (न्यूरो फिजिशियन)एवं डॉ हेमंत माथुर (जॉइंट रिप्लेसमेंट स्पेशलिस्ट)अपनी निशुल्क सेवाएँ प्रदान करेंगे।
बुरहानी अस्पताल,इनरव्हील क्लब रतलाम,परशुराम ब्राह्मण महिला समिति के तत्वावधान में वड़ोदरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ न्यूरोलॉजिकल साईंसेस के सहयोग से 16 नवम्बर 2014 रविवार को सवेरे 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बुरहानी अस्पताल लक्कड़पीठा रतलाम पर भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप मे मिर्गी,लकवा,ब्रेन ट्यूमर,ब्रेन हेमरेज,कमर दर्द
स्लिप डिस्क,पुराना सरदर्द,आधासीसी,जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी,स्पोंडीलाइटिस जैसी मस्तिष्क, रीढ़, कमर एवं जोड़ों से सम्बंधित गंभीर बिमारियों के मरीज लाभ ले सकेंगे।
श्रीमती प्रेमलता संजय दवे,श्रीमती हेमलता बिसानी एवं श्रीमती ज्योत्सना पाराशर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क सेवा प्राप्त करने हेतु अपना पूर्व पंजीयन निर्धारित स्थानों पर करवा लेवें।
पंजीयन के लिए निम्न स्थानों पर संपर्क करें
श्रीबाबा मेडीकोज़ राम मंदिर
इ खबर टुडे स्टेशन रोड
मूणत मेडिकल जिला अस्पताल गेट
पवित्र मेडीकल अलकापुरी
शिखर मेडिकल बाजना बस स्टेण्ड
मालवा मेडिकल चांदनी चौक सर्कल
एवं बुरहानी हॉस्पिटल लक्कड़पीठा, बाजना रोड रतलाम
उपरोक्त जानकारी देते हुए बुरहानी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर जनाब मंसूरअली हाशमी ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा ध्यान में रखते हुए फिजियोथेरेपी का प्रारम्भ किया गया है।