mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

नवीन गाइड लाइन के साथ 13 मई से सैलाना बस स्टैंड तथा महू रोड स्थित मंडी में शुरू होगी खुली नीलामी

रतलाम,10 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी तथा सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में गेहूं चने सोयाबीन की खुली नीलामी आगामी 13 मई से आरंभ की जा रही है। नीलामी में केवल रतलाम तहसील के किसानों को कृषि उपज विक्रय करने की पात्रता रहेगी।

मंडी सचिव एम.एल बारसे ने बताया कि महू नीमच रोड स्थित मंडी में गेहूं चने सोयाबीन की अधिकतम दो सौ ट्रालीयो को घोषित किया जाएगा । परिस्थिति अनुसार ट्राली संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकेगी । सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में लहसुन प्याज की अधिकतम 100 ट्रालीयो का विक्रय किया जा सकेगा।

गेहूं चना सोयाबीन ट्रालीयो मैं केवल खुले रूप में लाए जाने पर घोष विक्रय किया जाएगा .किसी भी स्थिति में बोरियों या ढेरियो में नीलामी नहीं की जाएगी ,एक वाहन में एक ही प्रकार की जींस एवं एक ही कृषक की कृषि उपज नीलाम होगी ।

लहसुन प्याज किसान द्वारा प्लास्टिक के कट्टों में संभावित वजन 50 किलोग्राम में भर्ती कर मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु लाया जाएगा ।घोष विक्रय प्लास्टिक के कट्टे सहित ही किया जाएगा । किसी भी स्थिति में लहसुन प्याज ट्रालीयो में खुले रूप में लाए जाने पर ढेरियों मैं घोष विक्रय नहीं किया जाएगा ।कोरोना संक्रमण लॉक डाउन अवधि में लागू की गई सौदा पत्रक के आधार पर कृषि उपज विक्रय व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी।

मंडी प्रांगण में किसी उपज की नीलामी हेतु प्रवेश पाने के लिए किसानों द्वारा मंडी के अधिकृत मोबाइल नंबर पर अपना विवरण दर्ज कराया जाए .इसके बाद मंडी द्वारा किसान को मंडी में उपज लाने के दिनांक से अवगत कराते हुए मोबाइल पर एस.एम.एस भेजा जाएगा ।महू नीमच रोड स्थित मंडी के अधिकृत मोबाइल नंबर तथा कर्मचारियों में पवन पाटीदार 96854 05487,कमलेश दिवाकर 99073 42986 तथा महेंद्र परमार सम्मिलित हैं ।

इसी प्रकार सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड के अधिकृत मोबाइल नंबर में रोहन सिंह सिसोदिया 96302 336 50 तथा अशोक बैरागी 9340421949 तथा अंकित खींची शामिल है। कृषि उपज गेहूं लहसुन प्याज के वाहनों का प्रवेश प्रातः 7:00 से 12:00 तक निर्धारित रहेगा किसान अपने साथ बैंक पासबुक की छायाप्रति फोटो परिचय पत्र के लिए आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति साथ में अनिवार्य हैं।

Back to top button