November 15, 2024

नगर के प्रमुख चौराहों से निकलेगी शहीद धर्मेन्द्र सिंह चौहान की अंतिम यात्रा ,यातायात विभाग ने की यात्रा मार्ग की पुष्टि

रतलाम ,27 अप्रैल (इ खबर टुडे)।भारतीय नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत विक्रमादित्य मे अचानक लगी आग को बुझाने मे रतलाम के वीर सपुत धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी जान पर खेल कर सफलता तो प्राप्त की लेकिन दुर्भाग्यवष जलपोत विक्रमादित्य तथा आग मे फसे हुवे जवानो को बचाने मे अपनी शहादत दे दी। शहीद की अंतिम यात्रा निवास स्थान से होती हुई नगर क़े मुख्य चौराहों से होती हुई त्रिवेणी मुक्तिधाम समाप्त होगी।

महू से आये सेना के कैप्टन के मार्गदर्शन में कलेक्टर एवं एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अंतिम यात्रा मार्ग व मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को देखा। रात में पार्थिव देह को जिला अस्पताल में रखा जाएगा।यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम यात्रा निवास स्थान रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी से होती हुई कस्तूरबा नगर राम मंदिर ,सैलाना बस स्टेण्ड ,शहर सराय,रानीजी का मंदिर ,गणेश देवरी ,तोपखाना ,चांदनी चौक ,त्रिपोलिया गेट होती हुई त्रिवेणी मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अश्रुपूरित अंतिम विदाई दी जाएगी।

भाजपा उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर चुनावी कार्यक्रमो को स्थगित कर  शहीद की अंतिम यात्रा मे होंगे शामिल
रतलाम के सपुत नौसेना कमांडर धर्मेन्द्र सिंह चौहान की शहादत को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के रतलाम -झाबुआ लोकसभा उम्मीदवार ने रविवार को होने वाले पेटलावद ग्रामीण तथा रायपुरीया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के मतदाताओ से रूबरू होने के कार्यक्रमो को स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय कि भारतीय नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत विक्रमादित्य मे अचानक लगी आग को बुझाने मे रतलाम के वीर सपुत धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने अपनी जान पर खेल कर सफलता तो प्राप्त की लेकिन दुर्भाग्यवष जलपोत विक्रमादित्य तथा आग मे फसे हुवे जवानो को बचाने मे अपनी शहादत दे दी।

नगरवासियो ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी शहीद को श्रृद्धांजली
टीवी एवं समाचार के माध्यम से शहीद की शहादत की जानकारी मिलने बाद से शनिवार शाम से ही रतलाम नगरवासियो ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद को श्रृद्धांजली अर्पित कर रहे है। लोग फेसबुक,व्हाट्सअप पर अधिक से अधिक लोगो को शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे है।

इ खबर टुडे परिवार की ओर से रतलाम के सपूत नौसेना कमांडर धर्मेन्द्र सिंह चौहान को श्रृद्धांजली अर्पित

 

You may have missed