December 25, 2024

ध्यान से सुने, समस्या बतायें और हल पायें – कलेक्टर

logo NEW1

केलकच्छ, राजापुरा माताजी मेें भ्रमण के बाद बाजना में बैठक आयोजित

रतलाम 07 जुलाई(इ खबरटुडे)। बाजना जनपद पंचायत के दुरूस्थ ग्राम पंचायतों केलकच्छ और राजापुरा माताजी में जिला अधिकारियों के साथ बैठ कर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित ग्रामीणों को मौके पर ही न केवल योजनाओं की जानकारी दिलायी अपितु उनकी समस्याअेां का निराकरण भी करवाया।

आवास के साथ शौचालय भी बनाये – सीईओ जिला पंचायत
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि इतने दुरस्थ अंचल पर वे स्वयं जिला अधिकारियों को लेकर उपस्थित हुई हैं क्योकि वे चाहती हैं कि ग्रामीण योजनाओं के बारे में ध्यान पूर्वक सुने, यदि उनकी समस्या हैं तो मौके पर बताये और तुरंत उनका हल भी करवाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सोमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास मिशन के अंतर्गत बनने वाले आवासों के साथ ही शौचालय बनाने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिनके द्वारा शौचालय नहीं बनवाये जायेगे उनकी अगली किश्त रूक सकती है।
दोनों ही ग्राम पंचायतों में जिला अधिकारियों के द्वारा अपने दूरभाष नम्बर आमजनता को नोट कराते हुए विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी । भ्रमण के दौरान एसडीएम सैलाना अनिल भाना भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने ग्राम पंचायत केलकच्छ में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लक्ष्मण धुलिया और नाथु मांगु द्वारा निर्मित किये जा रहे मकानों का अवलोकन किया। उन्होने मकानों में अनिवार्य रूप से शौचालय का निर्माण करने के निर्देश दिये। निर्माण कार्यो में कमियों की ओर सहायक यंत्री सत्येन्द्र यादव का ध्यान आकर्षित करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से मकानांे में कमी नहीं आनी चाहिए। समुचित प्रकार से निर्धारित पैमाने अनुसार मकान निर्माण कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने मकानों में हवा और रोशनी के लिये पर्याप्त इंतजाम कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही हितग्राहियों से अब तक मिली हुई राशि के बारे में भी पड़ताल की। कलेक्टर ने राजापुरा माताजी में बालक छात्रावास का निरीक्षण कर पुताई कराने, शौचालयों की सफाई करवाने, किचन में वेनटीलेशन कराने और पेयजल की टंकियों में क्लोरीन की गोलियॉ डाले जाने के निर्देश होस्टल अधीक्षक को दिये। कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही प्रभारी सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर रणजीत कुमार विभागीय अमले के साथ आकर होस्टल का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने केलकच्छ मेें कपिलधारा कूप का भी अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। उन्होने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मनरेगा के समस्त कार्य स्थलों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विभाग को सभी चिन्हित हेण्डपम्प में रिचार्ज पिट बनाने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर ने उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग एवं अधिनस्थ अमले को ग्राम राजापुरा माताजी में आज ही पशुओं का बीमा करने एवं टीकाकरण करने के निर्देश भी दिये। उन्होने बाजना जनपद पंचायत में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले दौरे के समय निर्धारित पंचायतों में जिला अधिकारी भ्रमण के साथ ही समस्त आवश्यक तैयारियों के साथ आना सुनिश्चित करेगें ताकि समीक्षा के उपरांत मौके पर ही लोगों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने जनपद पंचायत बाजना में आयोजित बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के विकासखण्ड स्तर के अधिकारी को केलकच्छ में राशन की दुकान नहीं खुलने की शिकायत की जॉच कर एसडीएम सैलाना के मार्फत प्रतिवेदन कलेक्टोरेट कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये। श्रीमती सुन्द्रियाल ने पानी की कमी वाले क्षेत्रों के जल स्तर को बढ़ाने के लिये जनपद पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं वन विभाग को एक साथ कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शाला में अधिकतम बच्चों का प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित करेगें।

शौचालय नही तो जुर्माना लगेगा
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने दोनों ग्राम पंचायतों की बैठकों में समीक्षा करते हुए ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों के साथ ही शौचालय विहीन परिवारों को अनिवार्य रूप से शौचालय का निर्माण करना है। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण के लिये दी जाने वाली राशि मात्र प्रोत्साहन है। अन्य परिवार जो पात्र नहीं हैं उन्हें भी शौचालय बनाना हैं जिससे कि जिले को ख्ुाले में शौच मुक्त बनाया जा सकें। श्री मिश्रा ने कहा कि लोगों को अपनी आदत में परिवर्तन लाना होगा और खुले मंे शौच से मुक्त बनाना होगा। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से हम सारे अनिर्वाय कार्य बगैर किसी निर्देश एवं सहायता से करते हैं उसी प्रकार से शौचालय निर्माण में भी अपनी भागीदारी करनी होगीं

कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से की भेंट
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने ग्राम केलकच्छ, राजापुरामाताजी और बाजना में समीक्षा के उपरांत ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट की। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds