धराड में कांग्रेस की सभा के बाद नोट बांटने के विडीयो वायरल,चुनाव आयोग को शिकायत (देखें विडीयो)
रतलाम, 9 मई (इ खबरटुडे)। ग्राम धराड में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में आयोजित सभा के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा रुपए बांटने का विडीयो सोशल मीडीया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बात की शिकायत भी चुनाव आयोग को की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धराड में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में गुजरात के हार्दिक पटेल की सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा नोट बांटे जाने का विडीयो सोशल मीडीया पर वायरल होने लगे। सोशल मीडीया में वायरल हो रहे विडीयो में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश भरावा और कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा लोगों को नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडीया पर यह विडीयो वायरल होने के बाद भाजपा के विधि प्रकोष्ठ प्रभारी दशरथ पाटीदार द्वारा इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को की गई है। श्री पाटीदार ने बताया कि धराड़ में दोपहर को कांग्रेस की सभा आयोजित हुई थी। इस सभा के बाद कांग्रेस नेताओ द्वारा मतदाताओं को नोट बाटे गए। इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को ऑनलाइन दर्ज करवाई गई है।