November 25, 2024

द्वादश ज्योतिर्लिंग की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के लिए निर्मित विशेष रथ उडीसा के संबलपुर के लिए रवाना

उज्जैन,10 जनवरी (इ खबरटुडे)। नित्यानंद आश्रम के संत श्री नर्मदानंद बाप जी द्वारा निकाली जा रही द्वादश ज्योतिर्लिंग की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के लिए विशेष रुप से निर्मित रथ को विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना किया गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह रथ उडीसा के संबलपुर पंहुचकर नर्मदानंद बाप जी की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा में शामिल होगा।
लगातार पैतालिस दिनों तक पचपन से अधिक लोगों की मेहनत से तैयार हुए इस विशेष रथ को राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के प्रभारी प्रदीप पाण्डेय तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रवाना किया गया। इस मौके पर रथ का डिजाईन तैयार करने वाले दीपक शर्मा समेत रथ निर्माण से जुडे अनेक लोग मौजूद थे। रथ को रवाना किए जाने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से रथ की पूजा अर्चना की गई।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है रथ

राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के लिए विशेष रुप से तैयार किए गए रथ का डिजाइन तैयार करने वाले दीपक डिजीटल के दीपक शर्मा ने बनाया कि यात्रा प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने यात्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के हिसाब से रथ डिजाईन करने का दायित्व सौंपा था। उन्हे एक ऐसा रथ तैयार करना था,जिसमें यात्रा के साथ चल रहे शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना की जा सके और साथ ही यात्रा के साथ चल रहे यात्री आवश्यकता पडने पर इसमें रात्रि विश्राम भी कर सके। रथ को इस हिसाब से तैयार करना था कि यदि आवश्यकता पडे तो रथ का उपयोग मंच की तरह किया जा सके,जिससे कि सत्संग या सभा को संबोधित किया जा सके।
श्री पाण्डेय द्वारा बताई गई जरुरतों के हिसाब से दीपक शर्मा ने रथ तैयार करना प्रारंभ किया। उन्होने एक आयशर वाहन पर इस रथ को तैयार किया। श्री शर्मा द्वारा बनाए गए इस रथ में यात्रा के साथ चल रहे स्फटिक शिवलिंग को स्थापित करने के लिए विशेष स्थान बनाया गया है। शिवलिंग को जिस स्थान पर रखा जाएगा उसे इस तरह डिजाइन किया गया है,कि बाहर से ही श्रध्दालुजन इसका दर्शन भी कर सकें और पूजन अर्चन भी कर सके।
रथ में ऐसी व्यवस्था की गई है कि जरुरत पडने पर इसमें पन्द्रह लोग रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। श्री शर्मा ने बताया कि रथ में एक छोटा किचन और वाशरुम भी बनाया गया है,ताकि इसमें रात्रि विश्राम करने वालों की दैनिक आवश्यकताएं पूरी की जा सके। रथ में डेढ टन क्षमता का एक एसी लगाया गया है,जिससे कि इसमें रहने वालों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे और साथ ही रथ के भीतर लगाए गए एसी व प्रकाश व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए एक जनरेटर भी लगाया गया है। रथ को अत्यन्त आकर्षक रुप से सजाया गया है। इसकी एक विशेषता यह भी है कि रथ के सामने वाले हिस्से में उपर की ओर एक शिवलिंग बनाया गया है। इस शिवलिंग में ऐसी प्रकाश व्यवस्था की गई है कि रात के समय यह दूर से ही चमकता है। दूर से ही इसे देखकर यह समझा जा सकता है कि यह शिव से संबधित है। रथ में साउण्ड सिस्टम भी लगाया गया है जिससे कि संत श्री नर्मदानंद बाप जी सत्संग में आने वाले श्रध्दालुओं को संबोधित कर सके। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा के साथ चलते हुए इस रथ के साउण्ड सिस्टम से भक्ति संगीत गूंजता रहेगा,जिससे कि यात्रियों को कठिन यात्रा में भी सुखद अनुभव प्राप्त होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि इस रथ को तैयार करने में सत्रह अलग अलग एजेंसियों के पचपन से अधिक व्यक्तियों ने पैंतालिस दिन तक दिन रात काम किया है। रथ के निर्माण में दीपक शर्मा के अलावा,जमील बा,बल्लू जी,अरविन्द जी,प्रदीप गोयल,दिनेश जैन,मोहन पांचाल,मांगीलाल पांचाल ,रवि बैरागी,ओम जी इत्यादि अनेक लोगों ने मेहनत की है। उन्होने बताया कि उज्जैन के भेरु जी शर्मा इस रथ को उज्जैन से उडीसा पंहुचाएंगे।

You may have missed