December 24, 2024

तृतीय चरण में तीन लाख 56 हजार 769 मतदाता मतदान करेंगे

रतलाम 19 फरवरी (इ खबरटुडे)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में तीसरे चरण के अंतर्गत रतलाम, जावरा तथा पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र में 22 फरवरी को मतदान होगा जिसमें तीन लाख 56 हजार 769 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 182064 तथा महिला मतदाता 174697 है। वहीं आठ अन्य मतदाता है।
रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 जनपद वार्ड क्षेत्र है।ग्राम पंचायतों की संख्या 96 तथा उनके वार्डों की संख्या 1700 है।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 168799है जिनमें पुरूष मतदाता 85843,महिला मतदाता 82953 एवं तीन अन्य मतदाता हैं।रतलाम विकासखण्ड में कुल 333 मतदान केन्द्र हैं जहां 1830 मतदान कर्मियों के माध्यम से मतदान पूर्ण कराया जाएगा।इस क्षेत्र के लिए 65 चिन्हित रूट के लिए100 वाहनों की आवश्यकता होगी।इस क्षेत्र के लिए 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 23 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जावरा जनपद क्षेत्र में 22 जनपद वार्ड क्षेत्र है।ग्राम पंचायतों की संख्या 68 तथा उनके वार्डों की संख्या 1199 है।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 102152 है जिनमें पुरूष मतदाता 52460 तथा महिला मतदाता 49688 एवं चार अन्य मतदाता हैं।जावरा विकासखण्ड में कुल 228 मतदान केन्द्र हैं जहां 1255 मतदानकर्मियों के माध्यम से मतदान पूर्ण कराया जाएगा।इस क्षेत्र के लिए 38चिन्हित रूट के लिए 87 वाहनों की आवश्यकता होगी।इस क्षेत्र के लिए 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 22 जोनल नियुक्त किए गए है।
पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 19 जनपद वार्ड क्षेत्र है।ग्राम पंचायतों की संख्या 52 तथा उनके वार्डों की संख्या 892 है।यहां मतदाताओं की कुल संख्या 85818 है जिनमें पुरूष मतदाता 43761 तथा महिला मतदाता 42056 एवं एक अन्य मतदाता हैं।पिपलौदा विकासखण्ड में कुल 176 मतदान केन्द्र हैं जहां 970 मतदानकर्मियों के माध्यम से मतदान पूर्ण कराया जाएगा।इस क्षेत्र के लिए 18 चिन्हित रूट के लिए 60 वाहनों की आवश्यकता होगी।इस क्षेत्र के लिए 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 18 जोनल नियुक्त किए गए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds