तीस हजारी मामला: HC ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
नई दिल्ली,15 नवंबर (इ खबरटुडे)।तीस हजारी मामले में दिल्ली पुलिस को राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सभी बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है. अब मामले की 23 दिसंबर को सुनवाई होगी.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच के सामने सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने कहा कि ज्यूडिशियल इन्क्वॉयरी पूरी होने से पहले किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कड़ी कारवाई न की जाए.
जुडिशल इंक्वॉयरी से पहले कार्रवाई नहीं
कोर्ट के इस आदेश के बाद वकीलों पर ये दबाव रहेगा कि वो हड़ताल को खत्म करें. वकील पिछले 2 हफ्ते से पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही हड़ताल कर रहे थे , लेकिन आज कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि जुडिशल इंक्वॉयरी पूरी हुए बिना पुलिस पक्ष से भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी. 3 नवंबर को कोर्ट ने वकीलों के खिलाफ भी कोई सख्त कार्रवाई न करने का आदेश पहले ही कर दिया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने की याचिका दाखिल की थी. पुलिस का कहना था कि जिस तरह से वकीलों की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है, उसी तरह से पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तारी से राहत दी जाए. हालांकि, वकीलों ने इसका विरोध किया. वकीलों का कहना था कि पुलिस की ये याचिका उन पुलिसवालों को जमानत दिलाने के लिए है, जिन्होंने वकीलों पर गोली चलाई और जिनकी गिरफ्तारी की मांग वकील कर रहे हैं.