तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 118 उम्मीदवार
6 उम्मीदवार ने नाम-निर्देशन पत्र वापिस लिये
29 संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या 378 हुई
भोपाल 9 अप्रैल (इ खबरटुडे) मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के 10 संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में 118 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे। गत 29 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई नामांकन प्रक्रिया में 133 उम्मीदवार ने नाम-निर्देशन पत्र भरे थे। सोमवार 7 अप्रैल को हुई स्क्रूटनी में 9 उम्मीदवार के नामांकन पर्चे खारिज हुए। स्क्रूटनी के बाद शेष बचे 124 उम्मीदवार में से आज 6 उम्मीदवार ने अपने नाम-निर्देशन पत्र वापस ले लिये। तीसरे चरण के चुनाव के लिये अब 118 उम्मीदवार शेष बचे हैं। नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। इस प्रकार पहले और तीसरे चरण में 118-118 तथा दूसरे चरण में 142 उम्मीदवार क्रमश: 10 अप्रैल, 24 अप्रैल और 17 अप्रैल को चुनाव लड़ेंगे। सोलहवीं लोकसभा के लिये प्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्र में 378 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो 15वीं लोकसभा चुनाव के मुकाबले 51 कम है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या 429 थी।
नाम वापसी के अंतिम दिन जिन संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिये गये उनमें विदिशा में 3, उज्जैन, इंदौर और खण्डवा में एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं। शेष देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और बैतूल में किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम-निर्देशन पत्र वापिस नहीं लिये गये।
तीसरे चरण में जिन संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे उनमें विदिशा और उज्जैन में 12-12, देवास में 11, मंदसौर और खण्डवा में 14-14, रतलाम में 10, धार में 7, इंदौर में 22, खरगोन और बैतूल में 8-8 शामिल हैं।
तीसरे चरण के साथ होने वाले विदिशा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव के लिये स्क्रूटनी के बाद 13 उम्मीदवार शेष बचे थे। इनमें से आज दो उम्मीदवार ने अपने नाम वापस ले लिये। अब विदिशा उप चुनाव में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
तीसरा चरण – 24 अप्रैल
क्षेत्र उम्मीदवार नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार की संख्या शेष रह गये उम्मीदवार
विदिश 15 3 12
देवास (अजा) 11 – 11
उज्जैन (अजा) 13 1 12
मंदसौर 14 – 14
रतलाम (अजजा) 10 – 10
धार (अजजा) 7 – 7
इंदौर 23 1 22
खरगोन (अजजा) 8 – 8
खण्डवा 15 1 14
बैतूल (अजजा) 8 – 8
कुल 124 6 118