February 1, 2025
jashodaben_car_accident

सिवनी,22अप्रैल(इ खबर टुडे)। बंडोल थाने से महज एक किलोमीटर की दूर नेशनल हाईवे 7 बाईपास में 3 कार की आपस में टकरा गईं, जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग भी घायल हो गए। इसमें एक बच्ची भी शामिल है, इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस के मुताबिक नागपुर की ओर से आ रही कार एपी-10 बीडी 3836 का अगला टायर फटने के कारण वह फिल्मों की तरह उड़ते हुए दूसरी साइड से निकल रही कार एमपी 22 सीए 1167 के ऊपर जा गिरी।

इसमें सिवनी से आ रहे लखनादौन निवासी डॉ दंपत्ति सवार थे, जिन्हें गंभीर चोट आई। इसके बाद पीछे से आ रही कार एमपी 21 सीए 4716 भी इनसे टकरा गई जिसमें बैठे लोगों को मामूली चोट आई है। जिस गाड़ी का टायर फटा था वह आंध्र प्रदेश की है।

You may have missed