January 26, 2025

ताल क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई कर 100 ट्राली रेत जप्त

thumbnail (1)

रतलाम,14 जुलाई(इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के ताल क्षेत्र में पुलिस तथा राजस्व के संयुक्त दल द्वारा रेत के अवैध भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर करीब 90 से 100 ट्राली रेत जप्त की गई।

ग्राम लूनी में की गई उक्त कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से दो अलग-अलग स्थानों पर निजी तथा शासकीय भूमि में जांच उपरांत भंडारीत्त रेत जप्त की गई।

कार्रवाई में तहसीलदार रमेशचंद्र सिसोदिया नायब तहसीलदार, रमेश मसारे, खनिज निरीक्षक देवेंद्र कुमार चिडार, खारवा चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या तथा हल्का पटवारी सम्मिलित थे। आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed