तहसीलदार वाघमारे व ग्रामीण के बीच विवाद
तहसीलदार पर लगाया पीटने का आरोप,विरोध प्रदर्शन शुरु
रतलाम,9 जुलाई (इ खबरटुडे)। तहसील कार्यालय में बुधवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब एक ग्रामीण युवक ने अपर तहसीलदार संजय वाघमारे पर पिटाई करने का आरोप लगाया। युवक की कथित पिटाई के बाद कई भाजपा नेता कलेक्टोरेट कार्यालय पंहुच गए और तहसीलदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पल्दुना निवासी हीरालाल धाकड बुधवार दोपहर को अपने पिता के साथ तहसील कार्यालय आया था। तहसील कार्यालय में उसकी जमीन को लेकर कोई प्रकरण चल रहा था। अपर तहसीलदार के कक्ष में हीरालाल और उसके पिता मौजूद थे,तब किसी बात को लेकर श्री वाघमारे की उसके पिता से तीखी तकरार हो गई। कुछ ही देर बाद हीरालाल रोता हुआ बाहर आया। उसका कहना था कि अपर तहसीलदार ने उसे कई झापड मारे। दूसरी ओर अपर तहसीलदार श्री वाघमारे का कहना था कि हीरालाल ने उनके कक्ष में आने के बाद उन्हे अश्लील गालियां दी,जिससे नाराज होकर उन्होने हीरालाल को अपने कक्ष से बाहर निकाल दिया।
तहसीलदार द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद हीरालाल के समर्थन में कई भाजपा नेता कलेक्टर कार्यालय पंहुच गए और श्री वाघमारे के खिलाफ नारेबाजी शुरु हो गई। आक्रोशित भीड तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर एसपी से मिलने पंहुचे,लेकिन एसपी डॉ.जीके पाठक कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसके बाद सारी भीड कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्टोरेट आ पंहुची। लेकिन कलेक्टर डॉ.संजय गोयल भी कार्यालय में नहीं थे। अंतिम समाचार मिलने तक कलेक्टोरेट में अपर तहसीलदार संजय वाघमारे के खिलाफ नारेबाजी जारी थी।