तय मानकों पर नहीं हो रहा है सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य,जनसुनवाई में शिकायत
रतलाम,3 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर में चल रहा सीवरेज प्रोजेक्ट का काम तय मानकों पर नहीं हो रहा है। सीवरेज के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता खराब है और लाइन बिछाने के लिए बेस भी ठीक से नहीं बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का काम तत्काल रुकवाया जाना चाहिए।
इस आशय की मांग,मंगलवार को हुई कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई। कांग्रेस से जुडे युवा नेता एडवोकेट कपिल मजावदिया,विजय सिंह चौहान आदि ने कलेक्टर को एक लिखित शिकायत देकर कहा है कि सीवरेज प्रोजेक्ट डीपीआर की शर्तों के विपरित किया जा रहा है। शिकायत में फोटोग्राफ देकर बताया गया है कि पाइप लाईन बिछाने के लिए जो बेस बनाया जा रहा है वह बेहद कम गुणवत्ता का है। जबकि पाइप लाईन बिछाने के लिए आरसीसी का बेस बनाया जाना आवश्यक है। रतलाम की ठेकेदार कंपनी द्वारा पाइप लाइन के बेस में केवल मुरम बिछाकर पाइप लाइन डाली जा रही है। इस वजह से सीवरेज की पाइप लाईन कभी भी नीचे धंस सकती है और इससे पूरा सीवरेज सिस्टम प्रभावित हो सकता है।
शिकायत में कहा गया है कि कंपनी द्वारा बिछाए जा रहे पाइप घटिया क्वालिटी के होकर छोटे आकार के है। सीवरेज की लाइन सड़क के बीच में डाली जा रही है और अधिकांश घरों के गन्दे पानी की निकासी घरों के पीछे की ओर है। ऐसे में सीवरेज लाइन से घरों की निकासी को जोडना असंभव होगा। शिकायत में मांग की गई है कि सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य को तत्काल रुकवाया जाए।