November 19, 2024

तमिलनाडु सरकार ने तय किया ड्रेसकोड, महिलाओं के लिए सलवार-कमीज, पुरुष पहनें धोती

तमिलनाडु ,04जून (इ खबरटुडे)। तमिलनाडु सरकार ने कैजुअल ड्रेसअप से बचने का आदेश देते हुए सभी राज्य सरकारी कर्मचारियों को के लिए एक ड्रेस कोड की घोषणा की है। इस नए ड्रेस कोड के तहत महिलाएं साड़ी, सलवार-कमीज और चूड़ीदार दुपट्टा पहन सकती हैं जबकि पुरुष कर्मचारियों को धोती या फॉर्मल शर्ट-पैंट में दफ्तर आना होगा।ड्रेस कोड तमिलनाडु सरकार के कर्मचारियों को भारतीय व तमिल संस्कृति को दर्शाने वाले कपड़े पहनने का आदेश देता है। राज्य सरकार के बाद यह आदेश जारी किया गया था।

आदेश में कहा गया है, ‘सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में साफ-सुथरे, फॉर्मल अटायर पहनना आवश्यक है, ताकि ऑफिस का डेकोरम बरकरार रहें। ड्यूटी पर, महिला कर्मचारी साड़ी या सलवार कमीज, दुपट्टे के साथ चूड़ीदार और पुरुष शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट या धोती पहन सकते हैं जो तमिल संस्कृति या किसी भी भारतीय पारंपरिक पोशाक को दर्शाती है। 28 मई को चीफ सेक्रेटरी गिरिजा वैद्यनाथन द्वारा हस्‍ताक्षर किए गए आदेश को पर्सनल व एडमिनिस्‍ट्रेटिव रिफॉर्म डिपार्टमेंट ने जारी किया है।

You may have missed