November 15, 2024

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति पर भाजपा ने माल्यार्पण कर किया स्मरण

रतलाम ,14 अप्रैल(इ खबरटुडे)। भाजपा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। विधायक राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर कहा कि बाबा साहेब दलित समाज के उद्धारक ही नहीं अपितु देश के रत्न थे। उन्होंने सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए वे आज सदैव स्मरणीय रहेंगे।भाजपा द्वारा महापुरूषों को पूरा सम्मान दिया गया है। डॉ. अम्बेडकर की स्मृति में महू में स्मारक की स्थापना और दिल्ली में भी स्मारक का निर्माण किया गया है। देशवासियों को डॉ. अंबेडकर का दर्शन और चिंतन समझकर आगे बढ़ना चाहिए। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कहा कि देश में कुछ शक्तियां राष्ट्रीय एकता और समरसता को तोड़ना चाहती है। डॉ. अंबेडकर समरसता के पुरोधा थे। उन्होंने संविधान में सबके लिए प्रावधान किए, जिससे हमारा देश एकता और अखंडता के लिए जाना जाता है। महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य ने देश की आजादी के बाद डॉ. अंबेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने किया। आभार मंडल महामंत्री प्रभु सोलंकी ने माना। कार्यक्रम के दौरान भाजपा द्वारा उपस्थित लोगों में ठण्डी छाछ का वितरण भी किया गया।

You may have missed

This will close in 0 seconds