November 2, 2024

डाट की पुल इलाके के मकान से लाश बरामद

सडने लगा था शव,क्षेत्र में सनसनी फैली,हत्या की आशंका
रतलाम,6 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर के डाट की पुल क्षेत्र में स्थित एक मकान से आज शाम एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। लाश सडऩे लगी थी और बदबू फैलने की वजह से इसका पता लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में फैल रही बदबू के चलते लोगों को गडबडी की आशंका हुई। यह बदबू डाट की पुल स्थित हनुमान मन्दिर के समीप एक कमरे से आ रही थी। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस बल ने मौके पर पंहुच कर कमरे का ताला तोडा तो भीतर से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। मृतक की शिनाख्त प्रेमशंकर उर्फ भोला ४२ के रुप में की गई। मृतक उसी कमरे में रहता था जहां उसकी लाश बरामद की गई। लाश की स्थिति देखकर हत्या की स्पष्ट आशंका जताई जा रही है। इ खबर टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक भोला हनुमान मन्दिर के पास ही पान की एक गुमटी पर बैठता है। कुछ दिनों पूर्व रुपए के लेन देन को लेकर उसका एक व्यक्ति से विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। उक्त मारपीट में भोला के विरुध्द मारपीट का आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुआ था। उक्त प्रकरण में भोला की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। हत्या के पीछे रुपए का लेन देन प्रमुख कारण हो सकता है। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds