January 6, 2025

जिले में एक और कोरोना संक्रमित की मौत,मृतकों का आंकडा तेरह पर पंहुचा

corona death

रतलाम,05 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले मं एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। कोरोना मृत्यु का आंकडा अब बढकर तेरह हो गई है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,मृतक जावरा की महावीर कालोनी निवासी है। उन्हे कोरोना संक्रमित होने की वजह से 1 अगस्त को मेडीकह कालेज में भर्ती किया गया था। 65 वर्षीय मृतक को पूर्व से कार्डिएक समस्या (ह्रदय रोग) भी थी।

You may have missed