December 25, 2024

जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी गई

adhikari1

रतलाम, 20 अप्रैल(इ खबर टुडे ) ।लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह लुनेरा, विनोद मिश्रा, जाहिद मंसूरी, जाहिद हुसैन, पीयूष बाफना, मनोहर पोरवाल, समरथ चौहान तथा सैलाना, रतलाम ग्रामीण, जावरा तथा आलोट के एसडीएम उपस्थित थे।

 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षैत्र 24 रतलाम, 23 मंदसौर तथा 22 उज्जैन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन आगामी 22 अप्रैल को होगा। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रुटनी 30 अप्रैल को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 मई रहेगी। मतदान 19 मई को होगा तथा मतगणना 23 मई को की जाएगी।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी वृहत प्रसार संख्या वाले समाचार पत्र और टीवी चैनलों पर तीन बार प्रसारित करना होगी। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र की प्राप्ति संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से होगी वहीं पर ही नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को अकाउंट बुक प्रदान की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रुटनी भी रिटर्निग अधिकारी द्वारा की जाएगी। परंतु मतदाता सूची केवल अभ्यर्थी को रतलाम जिले से भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी पालन के निर्देश देते हुए आवश्यक जानकारी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई। उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। इसके साथ ही जिले में धारा 144 के तहत लागू किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी भी दी गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds