जिला सहायता समिति द्वारा 10 उद्योगों को विकास अनुदान देने की गई अनुशंसा
कलेक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश
रतलाम,12 सितंबर( इ खबर टुडे)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के 10 उद्योगों को विकास अनुदान देने की अनुशंसा आज जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक में समिति द्वारा की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक अमरसिंह मोरे, प्रबंधक श्रीमती शोभा चौहान, प्रबंधक नागराज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश गर्ग उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारियो को जिले में ओद्योगिक विकास के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। जिले में उद्योगों द्वारा अपनी इकाई के विस्तार या नवीन इकाई स्थापना अथवा उद्योग द्वारा आधुनिकीकरण करने पर समिति द्वारा अपनी अनुशंसा की गई है। प्रत्येक उद्योग को 40 प्रतिशत अनुदान की अनुशंसा शासन को भेजी जाएंगी, शासन द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी। एक अन्य उद्योग इकाई के लिए अनुशंसा अभी लंबित रखी गई है।
बताया गया कि मेसर्स सियाराम कॉटन इंडस्ट्रीज बंजली-सेजावता बाईपास को 1 करोड़ 19 लाख 43 हजार 160 रूपए के अनुदान की अनुशंसा की गई है। इसी प्रकार श्रेयास पॉलीसेक महू-नीमच रोड रतलाम को 8 लाख 35 हजार 506 रूपए, श्री शत्रुंजय नमकीन उद्योग नमकीन क्लस्टर औद्योगिक क्षेत्र करमदी को 23 लाख 15 हजार रुपए, मेसर्स जैन एग्रो फूड बन्नाखेड़ा जावरा को 96 लाख 37 हजार 744 रूपए, गुंजन एडिबल ऑयल खाचरोद रोड जावरा को 20 लाख 56 हजार 99 रुपए,12 सितंबर( इ खबर टुडे)।
नवकार वायर्स प्राइवेट लिमिटेड सालाखेड़ी के पास रतलाम को 13 लाख 56 हजार 438 रुपए, इन्नोवेटिव स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 43 लाख 66 हजार 984 रुपए, अरिहंत प्योर केम रतलाम को 1 लाख 65 हजार 696 रुपए अनुदान की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा कटारिया वायर प्राइवेट लिमिटेड रतलाम तथा अरिहंत इंफ्राटेक ग्राम बड़ायला चोरासी जावरा को भी उनके मान्य स्थाई पूंजी निवेश पर 40-40 प्रतिशत अनुदान की अनुशंसा की गई है। उद्योग इकाइयों को यह अनुदान शासन द्वारा पांच समान वार्षिक किस्तों में मिलेगा,12 सितंबर( इ खबर टुडे)।