जावरा क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाए
विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने रेल मंत्री को सोपा मांग पत्र
जावरा/ रतलाम, 23अगस्त(इ खबरटुडे)। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के रतलाम प्रवास के दौरान जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने भेट कर जावरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न रेल सुविधाओं के विस्तार एवं जावरा नगर के रेलवे फाटक पर बनने वाले ब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने जेसी विभिन्न मांगो का पत्र सौपा l
रेला मंत्री श्री सिन्हा से भेंट कर जावरा विधायक डॉ पाण्डेय ने मांग
पत्र सौपते हुए उल्लेख किया कि जावरा नगर की ज्वलंत समस्या के निराकरण के उद्देश्य से रेल बजट में रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति तो प्रदान हो गयी है लेकिन तकनीकी कारणों से ब्रिज निर्माण का कार्य लंबित है l जिसका परीक्षण करवाया जाकर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जाने की कार्यवाही की जावे l
एक अन्य मांग पत्र में विधायक डॉ पाण्डेय ने रेल मंत्री श्री सिन्हा से जावरा रेलवे स्टेशन से फाटक तक की सडक का निर्माण ,जावरा रेलवे स्टेशन पर पेयजल सुविधा ,प्लेटफार्म क्र.2 पर शेड निर्माण ,यात्री सुविधाओं का विस्तार ,जावरा स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय की स्वीकृति प्रदान करने ,ढोढर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जावे ,इस्लामपुरा रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज निर्माण,बडायला चौरासी रेलवे लाईन पर अंडर ब्रिज निर्माण ,ढोढर –बरखेडी मार्ग पर अंडर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति ,चितोडगढ़ – इंदोर के मध्य नई ट्रेन प्रारम्भ करने,इंदौर – उदयपुर ट्रेन को ढोढर में स्टापेज दिए जाने ,उदयपुर – नीमच ट्रेन को रतलाम तक बढाए जाने ,हेदराबाद –अजमेर ट्रेन ,अजमेर – कोलकाता ट्रेन को जावरा स्टापेज ,मुम्बई की ओर आने जाने वाली ट्रेनों का जावरा स्टापेज दिए जाने ,दिल्ली –मुम्बई की एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों में जावरा का आरक्षण कोटा दिए जाने एवं आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए नीमच –जावरा से उज्जैन एवं इंदौर की ओए सीधी नई ट्रेन को प्रारम्भ किये जाने जेसी विभिन्न मांगो एवं स्वीकृति के लिए मांग की गयी है l