January 7, 2025

जमीन की रजिस्ट्री में अपना नाम जुडाकर युवक ने की धोखाधड़ी

govt office

रतलाम,15जनवरी(इ खबर टुडे )। रजिस्ट्री कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर जमीन की रजिस्ट्री में अपना भी नाम जुडा लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाजना पुलिस के अनुसार आवेदक ने एक जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री करवानी थी। रजिस्ट्री कराने का जिम्मा बसंतीलाल पिता शंभुसिंह ने लिया था। आरोपी बसंतीलाल ने अपने साथी दशरथ पिता दिनेश के सहयोग से खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री में अपना नाम जुड़वा लिया। जब पीड़ित को इसका पता चला तो उसने पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने फरियादी के साथ धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है

You may have missed