November 23, 2024

जन सुनवाई में आये 128 आवेदन पत्र

रतलाम 20  अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका ने 128 शिकायतों को आवश्यक निराकरण हेतु जिला अधिकारियों को निर्देशित किया। जन सुनवाई में महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारे, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, विधवा पेंशन योजना इत्यादि के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के बीपीएल कार्ड बनवाने संबंधित आवेदन पत्र जनता द्वारा दिये गये जिनका हर सम्भव निराकरण करने के प्रयास किये गये।

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 28 अक्टूबर को
जिले में वर्ष 2015-16 में सिंचाई तालाबों से जल के उपयोग पर विचार किये जाने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 28 अक्टूबर 2015 को आयोजित की गई है। कार्यपालन यंत्री जन संसाधन विभाग एवं सचिव जिला उपयोगिता समिति ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि बैठक कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
कार्यपालन यंत्री ने बताया

कि बैठक में वर्ष 2015-16 हेतु रबी सिंचाई लक्ष्य निर्धारण, रतलाम शहर को धोलावाड़ जलाशय से पेयजल हेतु आरक्षण एवं जल कर वसूली, सैलाना नगर को गोवर्धन सागर तालाब से पेयजल हेतु आरक्षण एवं जल कर वसूली, राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री पेयजल योजनान्तर्गत नगर परिषद पिपलौदा के समीप प्रस्तावित योजना, जलांधर खेड़ा में खनन कार्य के दौरान स्वत: निर्मित तालाब से 01 एम.एल.डी. पानी पेयजल प्रदाय में उपयोग किये जाने के प्रस्ताव पर अनापत्ति जारी करने संबंधी विषयों पर चर्चा की जाकर आवश्यक समीक्षा की जायेगी।

You may have missed