जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहॅुचानें का कार्य परिषद् कि टीम का मुख्य उद्देश्य :राज्य मंत्री प्रदीप पाण्डे
रतलाम ,06 जुलाई (इ खबरटुडे)। म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला रतलाम के अंतर्गत जिला मुख्यालय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर पर विकासखण्ड बाजना, सैलाना, रतलाम कि संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए परिषद् के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) प्रदीप पाण्डे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संबल योजना लागू कर समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित किया है मुख्यमंत्री जी के द्वारा हर वर्ग के विकास का प्रयास किया गया है।इस प्रकार कि योजनाओं को आमजन के बीच में ले जाना परिषद् कि पूरी टीम का दायित्व है। जन अभियान परिषद जिला रतलाम के द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर, पेड़ ट्रांसप्लांट, एकात्म यात्रा में दीपयज्ञ का विश्व किर्तिमान, जल संरक्षण अंतर्गत तालाब निर्माण, जैसे कार्य किये है, जिससे जिला रतलाम के कि पहचान पूरे प्रदेश में स्थापित हुई है। 13 जुलाई से हर प्रत्येक नगर व वार्ड में पौधारोपण किया जावें, साथ ही उन्होने देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकारों के साथ साथ अपने दायित्व बोध भी आवश्यक है जैसे प्रत्येक नागरिक मतदान करें। परिषद् के संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद जी मालवीय ने परिषद् कि कार्ययोजना को विस्तार से बताया और कहा कि परिषद् कि भूमिका सामाजिक तानबाने में समरसता और स्वैच्छिकता को बनाये रखना है । समाज को को स्वैच्छिकता और सामूहिकता के दायित्व बोध करवाना है।
बैठक में जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, सदस्य गोंविद काकानी,शिवेन्द्र माथुर, परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश जी विजयवर्गीय के द्वारा संबोधित किया गया। तथा जावरा में सीईओ जनपद श्रीमती गुप्ता द्वारा संबल योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी आलोट, युवराज सिंह पंवार पिपलोदा, शिवशंकर शर्मा रतलाम, निर्मल अम्लियार बाजना, रतनलाल चरपोटा सैलाना व प्रस्फुटन समिति सदस्य, स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं, परामर्श दाता, उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा पीपल के पौधा रोपण भी किया गया।