mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

जनवरी के प्रथम सप्ताह से सूत्र सेवा बसों का शुभारंभ होगा

रतलाम,17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से जिले में सूत्र सेवा बसों शुभारंभ किया जाएगा। यह जानकारी आज सम्पन्न रतलाम बस सर्विसेस लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में दी गई। बस संचालन के लिए आवश्यक अधोसंरचना विकास के लिए निविदाए भी जारी की जाएगी।बैठक में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जावेद शकील, चीफ आपेरेटिंग आफिसर बस सर्विसेस लिमिटेड मनोज शर्मा तथा कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुरेश व्यास उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में रतलाम से अन्य स्थानों के लिए दो इंटरसिटी बसे संचालित की जाएगी। इसके बाद आगामी समय में बस संचालन का विस्तार होगा। बस संचालन के लिए चार क्लस्टर निर्धारित किए गए हैं। रतलाम शहर के भीतर बस संचालन के लिए चौराहों के विकास, बस स्टॉप विकास, विस्तार, फुटपाथ, पार्किंग निर्माण, डिपो विकास इत्यादि अधोसंरचना हेतु कंसलटेंसी निविदा जारी की जाएगी।

जिसके द्वारा डीपीआर तैयार की जाएगी। रतलाम बस सर्विसेस लिमिटेड का अपना मोबाईल एप्प भी विकसित किया जाएगा। एप्प के जरिये विभिन्न जानकारियां आमजन को मिल सकेगी। शहर में 32 सीटर लो-फ्लोर बसे चलाने की योजना है।

Back to top button