main

चार मार्च को फिर से टेण्डर खुलेगें

रतलाम 01 मार्च(इ खबरटुडे)। पापिस्ट्रा लायसेंस अंतर्गत पी.एस.-2 लायसेंस नामली के सफल टेण्डर दाता के द्वारा 14 मई 2015 को प्रस्तुत उच्चतम आफर की निर्धारित राशि माह जून से दिसम्बर 2015 तक की देय अग्रीम लायसेंस फिस एवं पी.एस.-2 लायसेंस जावरा के सफल टेण्डर दाता के द्वारा माह अक्टूम्बर से दिसम्बर 2015 तक की देय अग्रीम लायसेंस फिस की राशि जमा नहीं की जाने के कारण चार मार्च 2016 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टेण्डर पुन: खोले जायेगे। इस संबंध में जो भी व्यक्ति टेण्डर की प्रक्रिया में भाग लेने का इच्छुक हो वे नामली एवं जावरा के लिये आवश्यक पन्द्रह प्रतिशत आर्नेस्ट मनी के साथ टेण्डर फार्म जमा कर टेण्डर प्रक्रिया में भाग ले सकता है। टेण्डर चार मार्च 2016 के दोपहर 2 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। टेण्डर उसी दिन दोपहर 3 बजे खोले जायेगे।

Back to top button