गर्भपात कराने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार
नईदिल्ली ,3 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से लड़कियों का गर्भपात कराती थी. इस झोलछाप डॉक्टर को 100 नंबर पर आई एक कॉल के बाद पकड़ा गया. आरोपी महिला का आपराधिक इतिहास भी है.
मामला दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके का है. शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम को 100 पर एक कॉल आई. किसी ने पुलिस को बताया कि जनकपुरी में एक झोलाछाप महिला डॉक्टर अवैध तरीके से गर्भापात करा रही है. थाना पुलिस फौरन दलबल के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां एक बिन ब्याही लड़की गर्भपात के लिए आई हुई थी. और पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हो रहा था.
पुलिस ने मौके से झोलाछाप महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. गर्भपात कराने आई लड़की को डीडीयू हॉस्टपीटल में भर्ती कराया गया. जहां से उसने समय से पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात के सिर पर चोट लगी थी. कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई.
पकड़ी गई फर्जी महिला डॉक्टर का नाम विद्या है. 70 साल की यह महिला पहले भी गंभीर आरोपो में पकड़ी जा चुकी है. साल 2003 में इस महिला पर छोटे बच्चों की खरीद फरोख्त करने और उन्हें बेचने के अलावा बच्चों को देह व्यापार में धकेलने के आरोप लगे थे.
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ तो मामला दर्ज किया ही है. साथ ही लड़की को इस हालत में पहुंचाने वाले लड़के के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपी लड़के की तलाश कर रही है.