गरोठ विधानसभा उप चुनाव के लिये मतदान 27 जून को
उपचुनाव की सभी तैयारियाँ पूर्ण
सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
मंदसौर,26 जून(इ खबरटुडे)। जिले के गरोठ विधानसभा उप चुनाव के लिये मतदान 27 जून को होगा। मतदान को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। निर्वाचन क्षेत्र के 263 मतदान केन्द्र पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मतदान के संबंध में की गयी व्यवस्था की जानकारी भी ली। श्रीमती सलीना सिंह ने गरोठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। वे बिना किसी भय के मतदान अवश्य करें। सभी मतदाता तक फोटोयुक्त पर्ची पहुँचा दी गयी है। इसके अलावा पूर्व की भाँति अन्य दस्तावेज भी मान्य होंगे।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये सुरक्षा आदि के व्यापक इंतजाम निर्वाचन क्षेत्र में किये गये हैं। आज शाम तक सभी केन्द्रों पर मतदान दल पहुँच चुके हैं। मतदान टीमों को रात्रि विश्राम केन्द्रों पर ही करने को कहा गया है। मतदान के पहले मॉक पोल करवाया जायेगा।
उप चुनाव में 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 18 हजार 887 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें पुरुष एक लाख 12 हजार 685, महिला एक लाख 6 हजार 201 और एक थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये 1200 अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया गया है। इनके अलावा सुरक्षा बल अलग से ड्यूटी करेगा। मध्यप्रदेश के चुनाव में पहली बार बैलेट यूनिट पर उम्मीदवार के छायाचित्र भी प्रदर्शित किये जायेंगे।
संभावित वर्षा को देखते हुए मतदान केन्द्रों में वॉटर प्रूफ टेन्ट की व्यवस्था की गई है। दस आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र में 78 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। दस मतदान केन्द्र की निगरानी वेब केमरे से की जायेगी। इसी तरह 15 केन्द्र की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी। सीपीएफ की 4 तथा एसएएफ की दो कम्पनी तैनात की गई हैं। मतदान केन्द्र और क्षेत्र में 263 पुलिस आरक्षक, 78 होमगार्ड, 18 हाफ सेक्शन सीपीएफ तथा 263 विशेष पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था सम्हालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र में 42 सेक्टर मोबाइल संचालित रहेगी। गाँधीसागर, भानपुरा, गरोठ एवं श्यामगढ़ में क्विक रिस्पांस फोर्स कार्य कर रही हैं।
उम्मीदवार
क्र. नाम राजनैतिक दल
1. श्री सुभाष कुमार सोजतिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2. श्री चंदर सिंह सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी
3. श्री अब्दुल रशीद निर्दलीय
4. श्री मेहमूद निर्दलीय
5. श्री प्रहलाद सिंह चौहान निर्दलीय
6. श्री बलराम निर्दलीय
7. श्री देवीलाल धाकड़ निर्दलीय
8. श्री श्यामलाल मालवीय निर्दलीय