January 23, 2025

खाद्य की विभाग की कार्यवाही के तहत खाद्य सामग्री के लिए गए नमूने

milawat

रतलाम ,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लेने का कार्य सतत जारी है। इस क्रम में 29 अगस्त को ग्राम धोंसवास की होटल नवरत्न तथा रतलाम के छत्रीपुल स्थित एम.आर. होटल से नमूने प्राप्त किए गए।

कार्रवाई के दौरान नवरत्न होटल से पनीर, दही एवं एमआर होटल से मिर्च पाउडर तथा सोयाबीन तेल का नमूना प्राप्त किया गया। नमूने जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

 

दल में सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. सोलंकी, श्रीमती प्रीति मनडोरिया, श्रीमती ज्योति बघेल एवं यशवंत कुमार शर्मा शामिल थे। जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूना लेने एवं जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

You may have missed