February 1, 2025

खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित

cm in tention
रतलाम,10जुलाई(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का रतलाम दौरा अचानक खराब मौसम के कारण स्थगित हो गया है। माननीय मुख्यमंत्री आज रतलाम में जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के सानिध्य में आयोजित होने वाले चातुर्मास प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भोपाल से रतलाम के लिए वायुयान से रवाना हुए थे।

बारिश व बादलों के कारण वायुयान के उतरने में परेशानी हो सकती थी
कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने बंजली हवाई पट्टी पर बताया कि रतलाम में हो रही बारिश व बादलों के कारण वायुयान के उतरने में परेशानी हो सकती थी। इस वजह से माननीय मुख्यमंत्री को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा और उनका आज का रतलाम दौरा स्थगित हो गया। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी  के आगमन के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

You may have missed