कुएं में गिरी 8 वर्षीय बच्ची को बचाने के दौरान माँ की हुई मौत
रतलाम,14 नवंबर (इ खबरटुडे)। बाजना थाना क्षेत्र में दुःख घटना घटीय हो गई ,जंहा ग्राम जाम्बुखादन में एक बच्ची के कुँए में गिर जाने पर उसकी माँ उसे बचाने के लिए बिना सोचे गहरे कुँए में कूद पड़ी,बच्ची तो बच गयी पर माँ गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गई ।
जानकारी के अनुसार रेशमा पति कमल गरवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जाम्बुखादन अपनी 8 वर्ष की बच्ची के साथ अपने ही खेत मे बने कुँए में पानी भरने गयी थी ,तभी अचानक उसकी बच्ची असंतुलित होकर गहरे कुँए में गिर गयी,माँ रेशमा ने बिना सोचे समझे अपनी बच्ची को बचाने के लिए उसी कुँए में छलांग लगा दी ।
काफी मशक्कत करने के बाद वो जैसे तैसे अपनी बच्ची को बचा पाई। घटना की जानकारी लगने पर रेशमा के परिवारजन उस कुँए में कूदे पर अधिक गहराई में चले जाने से वो रेशमा को नही बचा पाए, पर फूल सी नन्ही बच्ची को वो सकुशल बाहर ले आये।
ग्रामीणों की मदद से परिवार वालो ने रेशमा को कुँए से बाहर निकाला तथा बाजना थाने पर उक्त घटना की जानकारी दी । सूचना पर एएसआई रावत दल के साथ मौके पर पहुचे तथा रेशमा को बाजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के शव का पीएम किया तथा शव परिजनों को सौप दिया।