mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 6 घायल

कटनी,08फरवरी (इ खबर टुडे)। बड़वारा थाना इलाके में देर रात 11:15 पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी। जानकारी के मुताबिक राखड़ से भरा हुआ ट्रक कटनी का रहा था और कार कटनी से बाहर की ओर जा रही थी।इसी दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिनके नाम मोहन सिंह, रवि पटेल और कल्ला वर्मा हैं। ये सभी जगतपुर, उमरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं राहुल पटेल, बलराम पटेल, राज विश्वकर्मा, बबलू गुप्ता और अन्य दो लोग घायल हो है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद जगतपुर गांव में मातम छा गया है। मृतकों और घायलों के परिजन कटनी के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने रुककर घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

Back to top button