हिंसा के चलते रतलाम में भी मोबाइल इंटरनेट बंद
रतलाम\मंदसौर ,06 जून (इ खबर टुडे)। मंदसौर जिले में सोमवार देर रात किसानों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के बाद रतलाम में भी सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यहां केवल ब्रॉडबैंड कनेक्शन ही चालू है। दलौदा में मंगलवार सुबह किसानों ने फिर जाम लगाने की कोशिश की,वहीं रतलाम में किसान आंदोलन को लेकर के डेलनपुर में हुई हिंसक घटना में मुख्य आरोपी जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ अभी तक फ़रार है
सोमवार को आंदोलन कर रहे किसानों ने दलौदा में रेलवे फाटक तोड़ दिया था और पटरियां उखाड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान मंदसौर और चित्तौड़ के बीच रेत यातायात ठप हो गया। इसके पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए लाठी चार्ज कर जाम को खुलवाया। पुलिस को आशंका थी कि प्रदर्शन कर रहे लोग सोशल मीडिया के जरिए फैलाने की कोशिश कर रहे है। इसके बाद इलाके में मोबाइल पर इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई।
इसके बाद किसान वहां से चले गए और पत्थरबाजी होने लगी। डिगाव में भी सीतामऊ रोड पर जाम लगाने की कोशिश हुई। यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अश्रु गैस के गोले छोड़े। सुवासरा में किसान और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट और पथराव की घटना हुई।