November 22, 2024

कलेक्टर ने कोषालय और निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया

अव्यवस्था के आलम पर अप्रसन्नता,अटैच हैडमास्टर को कार्यमुक्त करने के निर्देश

रतलाम 9 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने आज यहां अचानक जिला कोषालय और जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया। दोनों दफ्तरों में अव्यवस्था के आलम को देख कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्यालय में अटैच प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय पिपलौदा श्री राजेन्द्र शुक्ल को कलेक्टर ने तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए।
जिला कोषालय में डा.गोयल ने निर्देशित किया कि अस्त-व्यस्त पड़े सामान को व्यवस्थित रूप से रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। क्षतिग्रस्त फर्नीचर दुरूस्त कराने की भी ताकीद की गई। कोषालय में रखे हुए जिला पेंशन कार्यालय के पुराने सामान को तीन दिन के भीतर हटाए जाने को कहा गया। जिला कोषालय के सर्वर रूम में रखे हुए अनावश्यक पुराने सामान को हटाकर सर्वर रूम व्यवस्थित करने की हिदायत भी दी गई। सहायक कोषालय अधिकारी श्री तरूण त्रिपाठी के पास एटीओ सैलाना के अतिरिक्त प्रभार के बारे में बताए जाने पर कलेक्टर डा.गोयल ने सैलाना की पद-पूर्ति के लिए पत्र भेजे जाने की बात कही। कार्यालय के बाहर विभाग के नाम का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कर्मचारियों की टेबल पर उनके नाम व पद की नेमप्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
डा.गोयल ने जिला निर्वाचन कार्यालय की व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया। उन्होंने कार्यालय की पतरे की छत के स्थान पर आरसीसी की छत बनवाए जाने के निर्देश दिए। यहां भी उन्होंने कर्मचारियों को ताकीद की कि अपने नाम व पदनाम की नेमप्लेट टेबल पर तीन दिन के भीतर जरूरी तौर पर लगवाएं। उन्होंने पुराने वेण्डर को सामान हटाने के लिए तीन दिन की समय सीमा तय की। नए वेण्डर को जरूरी फर्नीचर की शीघ्र व्यवस्था के लिए पाबंद किया गया। निर्वाचन शाखा में भी अस्त-व्यस्त पड़े पुराने सामान को देख कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि निविदा आमंत्रित कर इसका नियमानुसार विक्रय किया जाए।

You may have missed