January 23, 2025

कलेक्टर ने किया फोरलेन का निरीक्षण

news-no-1291-4

रतलाम,31दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज महू रोड़ से सालाखेड़ी तक बन रहे फोरलेन की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देशित किया।उन्होने मार्ग में बाधा बन रहे पोल षिफ्टिंग के लिये एमपीईबी तथा नगर निगम के अधिकारियों को समन्वय कर सुधार करने हेतु निर्देशित किया तथा रोड़ डिवाईडर पर पौध रोपण के साथ नेट लगाने हेतु निर्देषित किया। निरीक्षण के समय निगम आयुक्त एस.के.सिंह, एसडीएम सुनील कुमार झा एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

You may have missed