January 16, 2025

कमलनाथ बने मप्र के 18वें मुख्यमंत्री, समारोह मेें राहुल के साथ दिखे 10 दलों के नेता

kamalnath

भोपाल,17 दिसंबर(इ खबरटुडे)। कमलनाथ ने सोमवार को मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोपहर 2:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अलावा 10 अन्य दलों के नेता मौजूद रहे। वहीं, 4 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, दिग्विजय सिंह और कैलाश जोशी भी मंच पर मौजूद थे।

कमलनाथ-सिंधिया ने थामा शिवराज का हाथ
शपथ ग्रहण से पहले कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज का हाथ थामा। इससे पहले शिवराज और दिग्विजय सिंह ने कैलाश जोशी के पैर छुए। शिवराज ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला से भी हाथ मिलाया।

शपथ ग्रहण में दिखी महागठबंधन की ताकत
राकांपा : शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल
तेदेपा : चंद्रबाबू नायडू
लोजद : शरद यादव
नेशनल कॉन्फ्रेंस: फारुक अब्दुल्ला
झारखंड मुक्ति मोर्चा : हेमंत सोरेन
द्रमुक : स्टालिन, कनिमोझी और टीआर बालू
तृणमूल कांग्रेस: दिनेश त्रिवेदी
जेडीएस: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी
राजद : तेजस्वी यादव
झारखंड विकास मोर्चा : बाबूलाल मरांडी

नेवरी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद
कमलनाथ रविवार शाम लालघाटी स्थित प्राचीन नेवरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी पं. विजय शर्मा ने बताया कि नाथ पास में ही स्थित कालभैरव मठ भी गए।

You may have missed