January 9, 2025

कपिल के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर, बंद होगा ‘कॉमेडी नाइट्स

kapil
मुंबई,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। टीवी के जाने-माने कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अब बंद होने वाला है। इस तरह आगामी वर्ष 17 जनवरी को इस शो का अंतिम एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा।

 
शो को दिसंबर में ही बंद करने वाले थे कपिल
इस प्रकार नए कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की वजह से कपिल अपने शो को बंद करने जा रहे है। कपिल ने स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वे इस शो को बंद करने वाले है। कपिल ने 22 जून 2013 को अपने शो को प्रारम्भ किया था। वह इस शो को दिसंबर में ही बंद करने वाले थे परन्तु,चैनल के रिक्वेस्ट करने के फलस्वरूप इसे 17 जनवरी तक लगातार रखा जाने को है। कपिल के जानकारी दी कि उन्होंने शो के लिए बेहद मेहनत की और उनके शो ने अच्छी शुरूआत भी की।
बीते दो वर्ष से ये जनता को भी बेहद हंसा रहे है और चैनल ने सेम लाइन का दूसरा शो जारी भी कर दिया है। कपिल के मुताबित, चैनल को जमे जमाए शो को परेशान नहीं करना चाहिए था। चैनल का नए शो को जारी करना अच्छी बात है परन्तु कपिल को भीड़ का भाग बनना पसंद नहीं है। इस तरह कपिल को भीड़ का भाग बनना पसंद नहीं है इस कारण वे इस शो को बंद कर रहे है।

You may have missed