November 20, 2024

कंगाली के साए में पाक‍िस्तान की ईद, नए कपड़े-जूतों के ल‍िए भी तरस रहे लोग

लाहौर,05 जून (इ खबरटुडे)।बुधवार को दुन‍ियाभर में ईद मनाई जा रही है लेक‍िन पाक‍िस्तान के लोगों के ल‍िए यह ईद खुशी की जगह दुख लेकर आई है. ईद पर जहां पहले पाक‍िस्तान के बाजार और मॉल हाउसफुल रहा करते थे, वह आज खाली पड़े हुए हैं. मुद्रास्फीत‍ि की वजह से पाक‍िस्तान में चीजों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं, ज‍िससे यहां चीजों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर जा चुके हैं.पाक‍िस्तानी मीड‍िया के अनुसार, कपड़ों और ज्वैलरी का शौक अब अमीरों के बस का रह गया है. इस ईद पर इनके दाम अब गरीबों की पहुंच के बाहर हैं. प‍िछली बार चूड़‍ियां और जूतों के दाम आम आदमी की पहुंच में थे लेक‍िन इस बार इनके दाम दुकानदारों ने बहुत ज्यादा बढ़ा द‍िए हैं. दुकानदारों ने हाल की मुद्रास्फीति के साथ इसे उचित ठहराया है. उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी के कारण इस साल बहुत से लोग सामान खरीदने नहीं आए. इस वजह से उन्होंने अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कीमतों में वृद्धि की है.

लाहौर के अनारकली बाजार में शॉपिंग करने आई एक मह‍िला बोली क‍ि मह‍िला होने की वजह से आमदनी के सीमित साधन हैं. मेरे तीन बच्चे हैं लेक‍िन इस बार ये संभव नहीं है क‍ि सबके ल‍िए नए कपड़े खरीद सकें. वहीं लाहौर की ल‍िबर्टी मार्केट में शॉप‍िंग करने आए एक शख्स ने कहा क‍ि इस बार मेहंदी और चूड़ियों के दाम भी बहुत बढ़े हुए हैं. दामों को न‍ियंत्रित करने के ल‍िए कोई रेगुलैटरी बॉडी होनी चाह‍िए.

पाकिस्‍तान में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब ईद से पहले आम जरुरत की चीजों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. दरअसल पिछले एक महीने में पाकिस्तानी करंसी दुनिया में सबसे ज्यादा कमजोर हुई है. जिसकी कीमत पाकिस्तानियों को चुकानी पड़ रही है.

You may have missed