एफएमसी कोराजन के नाम पर नकली कीटनाशक बेचने पर बड़ावदा का व्यापारी गिरफ्तार
रतलाम ,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। इल्ली मारने के लिए फसलों पर स्प्रे किया जाने वाला नकली कीटनाशक बेचने के मामले में बड़ावदा पुलिस ने कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर शुक्रवार को खाचरोद रोड बड़ावदा में स्थित एक कृषि दुकान पर कार्रवाई की। पुलिस को दुकान से 150 एमएल मात्रा वाली 19 बोतल मिली इन्हें लेकर कंपनी अधिकारियों का कहना है कि हमारी कंपनी के असली दवाई कोराजन की नकल है और कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध है।
पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सैलाना उप जेल भेज दिया गया। बड़ावदा थाना प्रभारी नीरज सारवान ने बताया कृषि दवाई उत्पादक कृषि एफएमसी असिस्टेंट मैनेजर कमल सिंह, टीम लीडर अजय सिंह पुंडीर ने थाने आकर सूचना दी कि बड़ावदा खाचरोद रोड स्थित राजगुरु कृषि सेवा केंद्र पर प्रसिद्ध कोराजन नाम से नकली कीटनाशक बेची जा रही है।
इस पर पुलिस टीम कंपनी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची जहां तलाशी के दौरान 19 बोतल जप्त हुए। कंपनी के अधिकारियों ने जांच के दौरान उक्त बोतल को नकली होना बताया, इस आधार पर पुलिस ने कॉपीराइट एक की धारा 63 ,65 में दुकान संचालक जगदीश धाकड़ निवासी खाचरोद के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सैलाना उप जेल भेज दिया गया।
कंपनी के अधिकारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि किसान असली दवाई की पुष्टि करने के बाद ही खरीदे और साथ ही दुकानदार से खरीदी गई दवाई का पक्का बिल लेने की बात कही। जिससे भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो।