साहित्य

एक बार फिर साथ दिखाई देंगे मुन्नी और बजरंगी भाईजान

मुंबई ,27अगस्त (इ खबरटुडे)।बजरंगी भाईजान और मुन्नी की एक बार फिर वापसी हो रही है। जी हां अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब जल्द ही परदे पर सलमान के साथ वापसी कर रही हैं। बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान में बजरंगी भाईजान और मुन्नी यानी कि सलमान और हर्षाली की जोड़ी को खूब सराहना मिली है।

लेकिन इस बार ये दोनों बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. खबर के मुताबिक, ‘ये दोनों एक कूकी ब्रांड के ऐड में साथ दिखेंगे. इस ऐड में मेन फोकस सलमान पर रहेगा और हर्षाली अंत में कुछ देर के लिए आएंगी.’रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सेल्फी ले ले रे’ का पैरोडी इस ऐड के बैकड्रॉप में बजेगा. हर्षाली की मां ने बताया, ‘सलमान के साथ काम करना हमेशा से अच्छा रहा है. ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग की शुरुआत में हर्षाली, सलमान से शर्माती थी. शूटिंग खत्म होने के बाद ही वो सलमान के साथ कंफर्टेबल हुई. लेकिन इस ऐड की शूटिंग के शुरुआत से ही वो सलमान से घुल-मिल गई. दोनों ने एक-दूसरे से आधे घंटे बातचीत की.’

हर्षाली की मां ने आगे कहा, ‘हर्षाली ने सलमान से कहा कि मेरे फ्रैंड्स मुझसे रिक्वेस्ट करते हैं कि मैं उन्हें आपसे मिलवाऊं. हर्षाली, सलमान को अपने स्कूल के अनुभवों के बारे में बता रही थी और सलमान बड़े धैर्य से उसकी बातें सुन रहे थे.’ खबर है कि यह ऐड 10-12 दिनों में ऑन एयर हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button