December 26, 2024

उज्जैन:वेयरहाउस चौकीदार ने युवक को गोली मारी, युवक की मौके पर मौत

ujjain murder

उज्जैन,30 अगस्त(इ खबरटुडे)। मक्सी रोड स्थित पिंगलेश्वर के समीप गेहूं के वेयरहाउस में रविवार तड़के चौकीदार ने 12 बोर की बंदुक से एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चौकीदार ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस की जांच में चौकीदार ही हत्या का आरोपी निकला है।

पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि रविवार तड़के मक्सी रोड स्थित पिंगलेश्वर के समीप गोपाल शिवहरे का शीतला वेयरहाउस है। वेयरहाउस में कृषि उपज रखी हुई है। वेयरहाउस में विद्यापति नगर निवासी मुनेश पिता उदयवीर यादव चौकीदारी करता है। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वेयरहाउस में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है। गोली वेयरहाउस के चौकीदार मुनेश यादव ने चलाई थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्तगी की जिसे पाटपाला में रहने वाले उसके भाई ने पहचाना और बताया कि मृतक का नाम महादेव पिता बल्लेनाथ उम्र26 वर्ष निवासी उदयपुर झारखंड है। वह खदानों पर ब्लास्टिंग मशीन पर आपरेटिंग का कार्य करता था। पूछताछ में चौकीदार ने पुलिस को बताया कि तड़के 3:30 बजे युवक वेयरहाउस में घुस गया था। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसने कंधे पर गोली मार दी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिस और वेयरहाउस संचालक को दी। मौके पर जांच के लिए पहुंचे एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अरविंद नायक के अनुसार स्थल पर मृतक युवक के बाएं कंघे पर छाती के पास गोली लगी थी।स्थल से एक 12 बोर का जला हुआ कारतुस मिला है।मृतक का शव वेयर हाउस में घुसते ही आफीस के पास सिढियों के नजदीक खुल क्षेत्र में पड़ा था। पहुंच गए थे। पुलिस की पूछताछ में चौकीदार के बयान विरोधाभासी रहे हैं।पुलिस ने चौकीदार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर बंदुक जब्त की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds