mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौर

शिवना ने किया पशुपतिनाथ का जलाभिषेक, गांधीसागर बांध के 14 गेट खुले

मंदसौर,30 अगस्त(इ खबरटुडे)। रविवार को मंदसौर जिले के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश हो रही थी। इसके बाद भी शिवना, चंबल नदियों में उफान आ रहा है। गांधीसागर जलाशय के जलग्रहण क्षेत्रों इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम व अन्य क्षेत्रों में हो रही जोरदार बरसात के चलते गांधीसागर जलाशय में पानी की आवक 4 लाख क्यूसेक तक पहुंच गई है।

बांध का जलस्तर 1305 फीट पर स्थिर रखने के लि‍ए पांच बडे और 9 छोटे गेट खोले गए है। अभी बांध से 2.34 लाख क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। चंबल नदी में पानी की आवक काफी तेज हो गई है। मंदसौर-सुवासरा मार्ग पर ग्राम बसई के पास स्थित पुल के नजदीक नदी का पानी पहुंच गया है।

इधर शिवना नदी भी उफान पर है। और एक सप्ताह में दूसरी बार श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भग़़ह में प्रवेश कर गई। मंदिर में मूर्ति के नीचे के चार मुख जलमग्न हो गए थे। इसके बाद भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इधर जिले में रविवार सुबह से रूक रूककर रिमझिम बरसात हो रही है।

Back to top button