January 1, 2025

उज्जैन:दो सांसद,एवं मंत्री आए कोरोना पाजिटिव के संपर्क में

ujjain bus mejick

उज्जैन,18 अगस्त (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। सोमवार को उज्जैन में धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन के दौरान एक कोरोना पाजिटिव युवक के संपर्क में दो सांसद एवं मंत्रियों सहित सैंकडों भाजपाई आए हैं।

युवक को सेंपल लेने के दौरान होम कोरेंटाईंन के लिए कहा गया था लेकिन उसने सलाह के विपरित काम किया। घटना के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने नितियों में बदलाव किया है।

सोमवार को ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की शाही सवारी में शामिल होने अपने दौरे पर उज्जैन पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उज्जैन का कोरोना संक्रमित युवक पुरे समय घूमता रहा। उनके स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेते समय भाजयुमों से संबंधित देसाई नगर के इस युवक ने सांसद अनिल फिरोजिया के साथ बैठकर सेलफी ली थी।

मास्क निकालकर सिंधिया,फिरोजिया एवं मंत्रियों के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी निकालता रहा ।अब जाकर युवक को जिला प्रशासन ने होम कोरोन्टाइन किया है लेकिन इसके बाद पूरी भाजपा में खलबली का माहौल बन गया है | देसाई नगर निवासी 27 वर्षीय युवा नेता ने रविवार को ही कोविड 19 का सेम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट आना बाकी थी। इस युवा नेता ने बाकायदा रामघाट से लेकर सिंधिया के पुरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कई नेताओं से मुलाकात भी की ।

सवारी महाकालेश्वर मंदिर पहुँचने के बाद सोमवार शाम इस युवा नेता कि रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्‍त हुई। रिपोर्ट सामने आने के बाद युवक को स्वास्थ्य विभाग ने पीटीएस में भर्ती करते हुए कोरोनटाईन किया है।उसके कांटेक्ट में आए तमाम वीआईपी को प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की और से सूचना भेजते हुए सेलफ कोरोनटाईन होने की सलाह दी गई है। युवक के संपर्क में प्राथमिक कांटेक्ट में सिंधिया सहित उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट,कमल पटेल,डा.मोहन यादव के आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को युवक ने दी है।

इस जानकारी के सामने आने पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नेताओं में हडकंप मच गया है। गौरतलब है कि सिंधिया कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती रहे थे वहीँ प्रदेश के मंत्री सिलावट कुछ दिन पहले ही कोरोना महामारी को मात देकर फिर से अपने कार्य पर लौटे है ।

-सेंपलिंग के समय हम होमकोरोनटाईन की सलाह देते हैं।कुछ लोग उसे नहीं मानते हैं।अब हमने व्यवस्था बदली है जिसके तहत उसी का सेंपल लेंगे जो कोरोनटाईन होगा।वचन पत्र भरवाएंगे जिससे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।संपर्क में आए सभी वीवीआईपी को सूचना भेजकर सलाह दी गई है।संबंधित पाजिटिव आए युवक पर प्रशासन अपने अधिकार अनुसार कार्यवाही करेगा-डा.महावीर खंडेलवाल,सीएमएचओ,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds