November 23, 2024

इंदौर में 1113 हेक्टेयर में मल्टी प्रोडक्ट एस.ई.जेड.

इंदौर ,27अगस्त (इ खबरटुडे)।इंदौर के करीब उद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में 1113 हेक्टेयर भूमि पर मल्टी प्रोडक्ट एस.ई.जेड. विकसित किया गया है। एस.ई.जेड. में 4,187 करोड़ रुपये लागत की 49 औद्योगिक इकाइयाँ कार्यरत हैं। इनमें प्रमुख रूप से फार्मा, पैकजिंग और इंजीनियरिंग उद्योग इकाइयाँ हैं।

स्थापित उद्योगों में 15 हजार 500 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला हुआ है। इन उद्योग इकाइयों ने वर्ष 2015-16 में 5,800 करोड़ का निर्यात भी किया है।

विस्तार इकाइयों को मंजूरी
केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश की 3 उद्योग इकाई के विस्तार संबंधी परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है। इनमें देवास की मेसर्स अंवती मेगा फूड पार्क, बालाघाट की हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड को ओपन कास्ट माईन के विस्तार के लिये और बीना जिला सागर की भारत-ओमान रिफायनरी शामिल है।

You may have missed