mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करें – प्रेक्षक श्री भट्ट

निर्वाचन प्रेक्षक श्री भट्ट 27 तक सैलाना में

रतलाम ,24 जुलाई (इ खबरटुडे)। सैलाना नगर परिषद निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख पर आज निर्वाचन प्रेक्षक ने प्रक्रियागत जानकारी पर अपनी नजरे बनायी रखी। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सैलाना नगर परिषद निर्वाचन के प्रेक्षण के लिये नियुक्त किये गये निर्वाचन प्रेक्षक जे.सी.भट्ट ने नाम निर्देशन पर भरे जाने की प्रक्रिया के उपरांत रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम सैलाना को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होने आज सैलाना मंे नगर परिषद निर्वाचन के लिये चिन्हित मतदान केन्द्रों का भी अवलोकन किया। श्री भट्ट आगामी 27 जुलाई तक सैलाना में रहेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया हैं कि वे विश्राम गृह में ठहरे हुए हैं। उनका दूरभाष क्रमंाक 94251-88161 हैं।

Back to top button