आगे भी हडताल पर रहेंगे अभिभाषक
धरना देकर की नारेबाजी,संघर्ष जारी रखने पर जोर
रतलाम,21 फरवरी(इ खबरटुडे)। एसडीएम सुनील झा को हटाने की मांग पर अडे अभिभाषकों ने आगे भी हडताल जारी रखने का फैसला किया है। वकीलों का कहना है कि जब तक श्री झा को हटाया नहीं जाएगा,आन्दोलन जारी रहेगा। शुक्रवार को जिले भर के अभिभाषक न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों की हडताल से न्यायिक कार्य के लिए कोर्ट में मुवक्किलों व अन्य व्यक्तियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। न्यायालय परिसर में वकीलों ने धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अभिभाषकों ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर में पंहुचकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इसके बाद न्यायालय परिसर में बनाए गए धरना स्थल पर वकीलों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। धरना स्थल पर बडी संख्या में अभिभाषक मौजूद थे। धरना स्थल पर मौजूद अभिभाषकों को अनेक अभिभाषकों ने सम्बोधित किया। वक्ताओं का कहना था कि एसडीएम झा को पद से नहीं हटाकर जिला प्रशासन हठधर्मिता कर रहा है,जिसे अभिभाषक समुदाय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। एसडीएम श्री झा को हटाए जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा।
प्रेस वार्ता संपन्न
शाम को जिला अभिभाषक संघ की ओर से न्यायालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार व सचिव दीपक जोशी ने सम्बोधित किया। नेताद्वय ने कहा कि अभिभाषकों का यह आन्दोलन अभिभाषकों के सम्मान को लेकर तो है ही,कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी है। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 का दुरुपयोग कर रहे है। इस धारा के तहत किसी व्यक्ति को चौबीस घण्टो से अधिक समय तक निरुध्द नहीं रखा जा सकता किन्तु पुलिस व प्रशासन लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे है। नेताद्वय ने कहा कि अभिभाषकों का आन्दोलन जारी रहेगा। यदि शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो यह आन्दोलन अन्य जिलों में भी फैल जाएगा।