November 15, 2024

आंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे हजारों अनुयायी, कल आएंगे राष्‍ट्रपति

महू ,13अप्रैल(इ खबरटुडे) ।आंबेडकर जयंती के एक दिन पूर्व शुक्रवार को ही हजारों अनुयायियों का जन्म स्थली पर पहुंचना आरंभ हो गया। शनिवार 14 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे अनुयायियों के साथ भोजन करेंगे। राज्य शासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

शुक्रवार को हजारों अनुयायियों ने जन्मस्थली पहुंचकर माथा टेका। रात को धम्म देसना व बुद्ध प्रार्थना के साथ समता सैनिक दल ने कैंडल मार्च निकाला जाएगा और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

शनिवार को जयंती पर हजारों अनुयायियों के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी विशेष रूप से आ रहेे हैं। वे स्मारक पर माल्यार्पण कर समरसता सम्मेलन जाएंगे। इसके बाद स्वर्ग मंदिर में बनी भोजनशाला में अनुयायियों के साथ भोजन करेंगे।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर जन्मस्थली तक पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री व नेता भी माल्यार्पण करेंगे। अनुयायियों के लिए रेलवे ने सनावद से महू तक आने व जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई है।

You may have missed

This will close in 0 seconds