November 15, 2024

असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 80 हुई, कईं अब भी गंभीर

गुवाहाटी,23 फरवरी(इ खबरटुडे)। यूपी और उत्तराखंड के बाद अब असम में जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। इसके बाद इस शराब को पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े से हर कोई गम में डूबा है। शराब पीने से जिन 30 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।इनमें से कुछ की हालत चिंताजनक है। घटना के बाद असम के गोलाघाट के डीएसपी ने कहा है कि आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि यह घटना गुरुवार रात गुवाहाटी से 300 किमी दूर गोलाघाट जिले के सलमोरा चाय बागान में हुई। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एक टीम को घटनास्थल भेजा गया है। गोलाघाट जिले के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य रथिन बोरदलोई ने बताया कि बीमार लोगों को जब अस्पताल लाया गया था तब उन्हें उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत थी। तत्काल सभी का इलाज शुरू किया गया, लेकिन अधिकांश लोगों को बचाया नहीं जा सका।

You may have missed